जयपुर, 31 जनवरी (भाषा) पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार एक युवक को जयपुर की एक अदालत ने शनिवार को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी युवक झबराराम को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था तथा आज उसे एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया।
उन्होंने कहा कि अदालत ने उसे चार फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
अतिरिक्त महानिदेशक (पुलिस इंटेलिजेंस) प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि पोकरण में सांकड़ा थानाक्षेत्र के नेडान गांव में झबराराम (28) की गतिविधियां संदिग्ध पाए जाने पर उसे हिरासत में लिया गया था।
उन्होंने कहा कि पूछताछ में झबराराम ने बताया कि उसे पाक एजेंसियों ने ‘हनीट्रैप’ और धनराशि का लालच दिया था तथा इस लालच में आकर वह भारतीय सेना से संबंधित संवेदनशील सूचनाएं साझा कर रहा था।
कुमार ने कहा कि राजस्थान पुलिस की खुफिया शाखा ने उसे भारतीय सेना की संवेदनशील जानकारी सीमा पार भेजने और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
भाषा पृथ्वी नेत्रपाल राजकुमार
राजकुमार