कॉपी राइट उल्लंघन के आरोप वाली याचिका पर बेयर ग्रिल्स को अदालत का समन |

कॉपी राइट उल्लंघन के आरोप वाली याचिका पर बेयर ग्रिल्स को अदालत का समन

कॉपी राइट उल्लंघन के आरोप वाली याचिका पर बेयर ग्रिल्स को अदालत का समन

:   Modified Date:  December 23, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : December 23, 2022/7:55 pm IST

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने ‘ब्रिटिश एडवेंचरर’ (साहसिक कारनामे करने वाले) और टीवी प्रस्तोता बेयर ग्रिल्स और अन्य को एक भारतीय पटकथा लेखक द्वारा दायर मुकदमे पर शुक्रवार को समन जारी किया।

याचिकाकर्ता अरमान शंकर शर्मा ने अधिवक्ता इमरान अली और मनप्रीत कौर के जरिये दायर वाद में दावा किया कि मूल साहित्यिक कृति में उनके कॉपीराइट का ‘गेट आउट अलाइव विद बेयर ग्रिल्स’ शो द्वारा उल्लंघन किया गया था।

वाद में प्रतिवादियों को भारतीय लेखक के कॉपीराइट का उल्लंघन करने से रोकने के लिए एक स्थायी निषेधाज्ञा और हर्जाने की मांग की गई है।

न्यायमूर्ति अमित बंसल ने अन्य प्रतिवादियों – एनबीसी यूनिवर्सल इंक और इसके उपाध्यक्ष टॉम शेली, वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी, ओटीटी मंच हॉटस्टार, द वॉल्ट डिज़नी और नेट जियो इंडिया को समन जारी किया।

उच्च न्यायालय ने प्रतिवादियों को अपने लिखित बयान दर्ज करने के लिए कहा और 22 फरवरी, 2023 को आगे की सुनवाई के लिए मुकदमा सूचीबद्ध किया।

भाषा प्रशांत शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)