केशव देव मंदिर के निकट शाही मस्जिद के स्थानांतरण को लेकर दो याचिकाओं पर सुनवाई करेगी अदालत, अगली तारीख 10 मार्च तय
केशव देव मंदिर के निकट शाही मस्जिद के स्थानांतरण को लेकर दो याचिकाओं पर सुनवाई करेगी अदालत, अगली तारीख 10 मार्च तय
मथुरा, 20 फरवरी (भाषा) कटरा केशव देव मंदिर के निकट से शाही मस्जिद को स्थानांतरित करने मामले में दायर दो याचिकाओं को शनिवार को अदालत ने स्वीकार कर लिया। जिले के शासकीय अधिवक्ता से यह जानकारी मिली। सिविल जज (प्रवर वर्ग) नेहा बानौदिया ने याचिकाओं को स्वीकार कर लिया और इसकी सुनवाई की अगली तारीख 10 मार्च तय की।
जिला शासकीय अधिविक्ता संजाइ गौर ने कहा कि इनमें से एक याचिका वकील शैलेंद्र सिंह और चार अन्य लोगों ने दायर की थी। वहीं अन्य याचिका हिंदू आर्मी प्रमुख मनीष यादव ने दायर की थी।
read more:मध्यप्रदेश विधानसभा के नए अध्यक्ष का ऐलान, नामांकन …

Facebook



