विधानसभा अध्यक्ष की रेस में आगे चल रहे पूर्व मंत्री बनेंगे गिरीश गौतम के प्रस्तावक, नामांकन दाखिल करने से पहले CM हाउस में लगा जमावड़ा | Girish Gautam's proponent will be the former minister leading in the race of the Speaker of the Assembly Jamabad in CM house

विधानसभा अध्यक्ष की रेस में आगे चल रहे पूर्व मंत्री बनेंगे गिरीश गौतम के प्रस्तावक, नामांकन दाखिल करने से पहले CM हाउस में लगा जमावड़ा

विधानसभा अध्यक्ष की रेस में आगे चल रहे पूर्व मंत्री बनेंगे गिरीश गौतम के प्रस्तावक, नामांकन दाखिल करने से पहले CM हाउस में लगा जमावड़ा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : February 21, 2021/4:36 am IST

भोपाल।   गिरीश गौतम  मध्यप्रदेश विधानसभा के नए अध्यक्ष होंगे। गिरीश गौतम रीवा के देवतालाब से बीजेपी से विधायक हैं। गिरीश गौतम सुबह 10 बजे विधानसभा में  नामांकन दाखिल करेंगे।

पढ़ें- कांग्रेस विधायक और उनके तीन बेटों को हुई जेल, इस मामले में कोर्ट ने…

इससे पहले गिरीश गौतम CM हाउस पहुंचे हैं। CM शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करने पहुंचे हैं।

पढ़ें- सीएम भूपेश ने केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा को लिखा पत्र, 234 करोड़ के प्रस्तावों को

मंत्री अरविंद भदौरिया, विधायक कृष्णा गौर भी CM हाउस  पहुंचे हैं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी  CM हाउस पहुंचे हैं। पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला भी  CM हाउस पहुंचे हैं। पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला गिरीश गौतम के प्रस्तावक बनेंगे, विधानसभा अध्यक्ष पद के रेस में  राजेंद्र शुक्ला शामिल थे।

पढ़ें- महिलाओं के खिलाफ बढ़े अपराधों को लेकर BJP महिला.