4 महिलाओं और एक बच्चे की हत्या के आरोप में कथित संत रामपाल को उम्रकैद,1 लाख रुपए जुर्माना भी

4 महिलाओं और एक बच्चे की हत्या के आरोप में कथित संत रामपाल को उम्रकैद,1 लाख रुपए जुर्माना भी

4 महिलाओं और एक बच्चे की हत्या के आरोप में कथित संत रामपाल को उम्रकैद,1 लाख रुपए जुर्माना भी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: October 16, 2018 8:19 am IST

हिसार। सतलोक आश्रम के संचालक और कथित संत रामपाल को 4 महिलाओं और एक बच्चे की हत्या के मामले में कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है इसके साथ ही कोर्ट ने रामपाल पर एक लाख रुप का जुर्माना भी लगाया है। अदालत ने मामले में अन्य 14 आरोपियों को भी आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है

गौरतलब है कि नवंबर 2014 में सतलोक आश्रम में पुलिस और रामपाल समर्थकों के बीच टकराव के  दौरान 5 महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई थी। इसमें आश्रम संचालक रामपाल पर हत्या के दो मामले दर्ज किए गए थे केस नंबर-429 (4 महिलाओं व एक बच्चे की मौत) में रामपाल सहित कुल 15 आरोपी थे

यह भी पढ़ें : पांच सितारा होटल में बसपा पूर्व सांसद के बेटे की दबंगई, लहराई पिस्तौल..देखें वीडियो 

 ⁠

हत्या के दूसरे मामले यानी केस नंबर-430 (एक महिला की मौत) में भी रामपाल दोषी पाया गया है इस केस में रामपाल समेत 13 आरोपी थे इस मामले में अदालत बुधवार को सजा सुनाएगी। रामपाल समेत छह लोग ऐसे थे जिन्हें दोनों ही मामलों में आरोपी बनाया गया था

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में