कोविड-19ः गौतमबुद्ध नगर में 150 मामले सामने आए

कोविड-19ः गौतमबुद्ध नगर में 150 मामले सामने आए

कोविड-19ः गौतमबुद्ध नगर में 150 मामले सामने आए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: September 15, 2020 10:30 am IST

नोएडा, 15 सिंतबर (भाषा) जनपद गौतम बुद्ध नगर में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 150 मरीज सामने आए, जिससे यहां कुल संक्रमितों की संख्या 10,482 हो गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जिला निगरानी अधिकारी नीरज त्यागी ने बताया कि मंगलवार को 150 लोगों के कोविड-19 वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं, उपचार के बाद स्वस्थ हुए 201 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई। जिले में अब तक 8506 लोग उपचार संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि फिलहाल जिले में 1928 मरीज उपचाराधीन है। जबकि संक्रमण से 48 लोगों की मौत हो चुकी है।

 ⁠

भाषा सं. पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में