कोरोना ने कारण गणतंत्र दिवस पर स्कूलों में नहीं होंगे बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, यहां लगाई गई रोक

गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य में सभी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों और स्कूली बच्चों के भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया..

कोरोना ने कारण गणतंत्र दिवस पर स्कूलों में नहीं होंगे बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, यहां लगाई गई रोक
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: January 22, 2022 1:49 am IST

गुवाहाटी। (भाषा) असम सरकार ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर, गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य में सभी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पुरस्कार वितरण समारोह और स्कूली बच्चों के भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

यह भी पढ़ें:  UP Assembly Election 2022 के लिए भाजपा ने जारी किया थीम सॉन्ग, गाने में अयोध्या, काशी और मथुरा को बनाया केंद्र बिंदु

इस संबंध में शुक्रवार को जारी आदेश में मुख्य सचिव जिष्णु बरुआ ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा, सम्मानित अतिथि का भाषण होगा और परेड होगी। उन्होंने कहा, “अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण इत्यादि आयोजित नहीं होंगे। राज्य में महामारी की स्थिति के मद्देनजर, गणतंत्र दिवस के अवसर पर और उससे पहले के कार्यक्रम नहीं होंगे।”

 ⁠

यह भी पढ़ें:  मोतीमहल गड़े सोने की तलाश कर रहे तांत्रिक, तंत्र-मंत्र के साथ कर रहे थे खुदाई, अचानक आ धमके ग्रामीण और चौकीदार

असम आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि स्कूली बच्चे मार्च पास्ट या परेड में शामिल नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें: शराब के दामो और शराबबंदी को लेकर कांग्रेस-भाजपा के बीच हो रही जमकर खिंचतान, सांसद राकेश सिंह ने कही ये बात

 


लेखक के बारे में