कोविड-19 : यात्रियों के संक्रमित मिलने पर हांगकांग ने चौथी बार एअर इंडिया उड़ानों को प्रतिबंधित किया

कोविड-19 : यात्रियों के संक्रमित मिलने पर हांगकांग ने चौथी बार एअर इंडिया उड़ानों को प्रतिबंधित किया

कोविड-19 : यात्रियों के संक्रमित मिलने पर हांगकांग ने चौथी बार एअर इंडिया उड़ानों को प्रतिबंधित किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: October 28, 2020 10:23 am IST

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) हांगकांग ने यहां पहुंचे कुछ यात्रियों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद मुंबई से आने वाली एअर इंडिया की उड़ानों पर दस नवम्बर तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। यह जानकारी बुधवार को सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

हांगकांग की सरकार ने चौथी बार भारत से जाने वाली एअर इंडिया उड़ानों को प्रतिबंधित किया है। वहां पहुंचने के बाद यात्रियों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के कारण एअर इंडिया उड़ानों को प्रतिबंधित किया गया है।

इससे पहले एयर लाइन की दिल्ली-हांगकांग उड़ान को 20 सितम्बर से तीन अक्टूबर, 18 अगस्त से 31 अगस्त और 17 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक प्रतिबंधित किया गया था।

 ⁠

हांगकांग सरकार की तरफ से जुलाई में जारी नियमों के मुताबिक भारत के यात्री हांगकांग तभी आ सकते हैं जब उन्हें यात्रा से 72 घंटे पहले कराई गई जांच में कोविड-19 नेगेटिव पाया गया हो।

साथ ही सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को हांगकांग पहुंचने पर वहां के हवाई अड्डे पर कोविड-19 जांच कराना जरूरी है।

वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘‘एअर इंडिया की मुंबई-हांगकांग उड़ान से इस हफ्ते की शुरुआत में यात्रा करने वाले कुछ यात्री हांगकांग पहुंचने पर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इसके बाद हांगकांग की सरकार ने 28 अक्टूबर से दस नवम्बर तक मुंबई-हांगकांग उड़ान को प्रतिबंधित कर दिया है।’’

भाषा नीरज पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में