कोविड-19: देश में संक्रमण के 2,424 नए मामले, तीन लोगों की मौत

कोविड-19: देश में संक्रमण के 2,424 नए मामले, तीन लोगों की मौत

कोविड-19: देश में संक्रमण के 2,424 नए मामले, तीन लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: October 10, 2022 9:47 am IST

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) भारत में कोविड-19 के 2,424 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,46,14,437 हो गयी है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 28,079 रह गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 15 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,28,814 हो गयी है। इसमें केरल द्वारा मौत के कुछ मामलों को कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की सूची में शामिल किए गए 12 मामले भी शामिल हैं।

आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.06 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.75 प्रतिशत हो गयी है। बीते 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 514 मामलों की कमी दर्ज की गयी है।

 ⁠

मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 2.65 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.27 प्रतिशत दर्ज की गयी। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,40,57,544 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 218.99 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई है, जिनमें से केरल के दो और पश्चिम बंगाल का एक व्यक्ति है।

भाषा

सिम्मी सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में