COVID 19 cases in India: देश में कोरोना के नए वेरिएंट ने मचाया कोहराम, 24 घंटे में सामने आए 690 से ज्यादा मरीज, 6 लोगों की मौत

COVID 19 cases in India: देश में कोरोना के नए वेरिएंट ने मचाया कोहराम, 24 घंटे में सामने आए 690 से ज्यादा मरीज, 6 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - December 28, 2023 / 04:26 PM IST,
    Updated On - December 28, 2023 / 04:29 PM IST

CG Corona Update/ Image Source: File

COVID 19 cases in India: नई दिल्ली। देश में एक बार फिर ठंड के बीच कोरोना के नए वेरिएंट ने दस्तक दे दी है। पिछले 24 घंटों में देश में कोविड से संक्रमित 692 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं, छह लोगों की मौत भी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में कोविड के कुल एक्टिव मामले 4,097 तक पहुंच चुके हैं।

Read more: Fire Breaks Out in Rudra Guru Residence: हादसा या साजिश..? सरकारी बंगला खाली करने के दौरान पूर्व मंत्री के बंगले में लगी आग, जलकर खाक हुए दस्तावेज 

बता दें कि बीते बुधवार को दिल्ली में COVID-19 सब-वेरिएंट JN.1 का पहला मामला सामने आया। वहीं, कोविड-19 (COVID-19) के JN.1 वैरिएंट का पहला मामला केरल में सामने आया था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, भारत में बुधवार तक JN.1 सब-वेरिएंट के कुल 109 मामले पाए गए हैं।

Read more: Republic Day 2024: झांकी पर गरमाई सियासत ! 26 जनवरी पर नहीं दिखेगी दिल्ली की झांकी, बौखलाकर आप प्रवक्ता ने पीएम मोदी को घेरा 

COVID 19 cases in India: सब वैरिएंट JN.1 के सबसे ज्यादा मामले गोवा से सामने आए हैं। वहीं, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना से भी इस वैरिएंट के मामले सामने आए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड विशेषज्ञों का कहना है, कि डरने की जरूरत नहीं है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp