सीपीसी प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में वामपंथी नेताओं से मुलाकात की

सीपीसी प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में वामपंथी नेताओं से मुलाकात की

सीपीसी प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में वामपंथी नेताओं से मुलाकात की
Modified Date: January 14, 2026 / 08:20 pm IST
Published Date: January 14, 2026 8:20 pm IST

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को यहां वामपंथी दलों के नेताओं से मुलाकात की।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि माकपा, भाकपा और अखिल भारतीय फॉरवर्ड ब्लॉक (एआईएफबी) के नेताओं ने सीपीसी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।

माकपा ने कहा, ‘‘उप मंत्री सुन हैयान के नेतृत्व में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने नयी दिल्ली में वामपंथी दलों के नेताओं से मुलाकात की।’’

 ⁠

इसने कहा, ‘‘माकपा नेता आर अरुण कुमार ने भाकपा महासचिव डी राजा और अखिल भारतीय फॉरवर्ड ब्लॉक के महासचिव जी देवराजन के साथ बैठक में भाग लिया।’’

सीपीसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उसके अंतरराष्ट्रीय विभाग की उप मंत्री हैयान ने किया।

प्रतिनिधिमंडल सोमवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय भी गया था।

प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के महासचिव दत्तात्रेय होसबाले से मुलाकात की थी।

प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को कांग्रेस के विदेश मामलों के विभाग के प्रमुख सलमान खुर्शीद से मुलाकात की थी।

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश


लेखक के बारे में