भाकपा नेता अनिल कुमार ने केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी के ‘दोहरे मतदान’ पर सवाल उठाया

भाकपा नेता अनिल कुमार ने केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी के ‘दोहरे मतदान’ पर सवाल उठाया

भाकपा नेता अनिल कुमार ने केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी के ‘दोहरे मतदान’ पर सवाल उठाया
Modified Date: December 10, 2025 / 11:46 am IST
Published Date: December 10, 2025 11:46 am IST

तिरुवनंतपुरम, 10 दिसंबर (भाषा) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) नेता वी एस अनिल कुमार ने बुधवार को निर्वाचन आयोग से यह जानना चाहा कि केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी तिरुवनंतपुरम से स्थानीय निकाय चुनाव में अपना वोट कैसे डाल सके।

‘फेसबुक’ पर एक पोस्ट में सुनील कुमार ने कहा कि गोपी और उनके परिवार ने पिछले लोकसभा चुनाव में त्रिशूर के नेटिस्सेरी से वोट दिया था। उन्होंने दावा किया कि गोपी नेटिस्सेरी के स्थायी निवासी हैं। कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव में त्रिशूर से उनके प्रतिद्वंद्वी थे।

केरल में मंगलवार को स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण में गोपी ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ तिरुवनंतपुरम नगर निगम के सस्थामंगलम वार्ड में अपना वोट डाला।

 ⁠

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘‘ऐसा कैसे हो सकता है? निर्वाचन आयोग और केंद्रीय मंत्री को इसका जवाब देना चाहिए।’’

सुनील कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव में त्रिशूर से सुरेश गोपी से लगभग 75,000 वोट से हार गए थे। इस निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही थी।

भाषा सुरभि गोला

गोला


लेखक के बारे में