Surat Textile Market Fire News: टेक्सटाइल मार्केट में लगी भीषण आग, 15 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़िया पहुंची मौके पर
Surat Textile Market Fire News: गुजरात के सूरत टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग लगी है। आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
Surat Textile Market Fire News/ Image Credit: IBC24 File Photo
- गुजरात के सूरत टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग लगी है।
- आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
- आग लगने की खबर मिलते ही 15 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है
Surat Textile Market Fire News: सूरत: गुजरात के सूरत से इस वक्त की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग लगी है। आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वहीं आग लगने की खबर मिलते ही 15 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
आग पर काबू पाने की कोशिश जारी
Surat Textile Market Fire News: मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण आग सूरत के परवत पाटिया इलाके के टेक्सटाइल मार्केट में लगी है। आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वहीं आग लगने की खबर मिलते ही 15 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। कपड़ा होने के कारण बड़े पैमाने पर नुकसान का अनुमान जताया जा रहा है।
गुजरात के सूरत की टेक्सटाइल मार्केट में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर#SuratFire #TextileMarket #GujaratNews https://t.co/oTswuBjv5i
— IBC24 News (@IBC24News) December 10, 2025
इन्हे भी पढ़ें:-
- Rewa Accident News: 11 छात्राएं सड़क हादसे का शिकार! एडमिट कार्ड लेने जा रही थीं सभी, फिर ऑटो पलटा और मची चीख-पुकार
- 2026 Me Holi Kis Date Ko Hai: नए साल का सबसे रंगीन दिन, 2026 की होली और होलिका दहन की तारीखें जानिए यहां!
- Naxali Surrender News: नक्सलवाद को एक और बड़ा झटका, एक साथ 11 माओवादियों ने छोड़े हथियार, इससे भी बड़ी खबर, कुछ देर में!

Facebook



