माकपा ने ‘चुनावी बैनर पर देवता की तस्वीर’ को लेकर मुरलीधरन के खिलाफ निर्वाचन आयोग का रुख किया

माकपा ने ‘चुनावी बैनर पर देवता की तस्वीर’ को लेकर मुरलीधरन के खिलाफ निर्वाचन आयोग का रुख किया

माकपा ने ‘चुनावी बैनर पर देवता की तस्वीर’ को लेकर मुरलीधरन के खिलाफ निर्वाचन आयोग का रुख किया
Modified Date: March 25, 2024 / 07:16 pm IST
Published Date: March 25, 2024 7:16 pm IST

तिरुवनंतपुरम, पांच मार्च (भाषा) केरल की सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन पर अपने चुनावी बैनर में एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर के देवता की तस्वीर का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया और निर्वाचन आयोग से उचित कार्रवाई की मांग की।

मुरलीधरन राज्य के अट्टिंगल निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास दर्ज कराई गई शिकायत में वाम दल ने कहा कि प्रसिद्ध जनार्दन स्वामी मंदिर के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुरलीधरन की तस्वीर वाला एक फ्लेक्स बोर्ड लगाया गया है, जो प्रतिदिन पूजा करने वालों की एक बड़ी भीड़ का ध्यान अपनी ओर खींचता है।

 ⁠

इस मामले पर ‘‘गंभीर चिंता’’ व्यक्त करते हुए माकपा के वरिष्ठ नेता सी जयन बाबू ने कहा कि बैनर में भाजपा उम्मीदवार की तस्वीर के ऊपर स्थित अन्य दिव्य आकृतियों के साथ-साथ मंदिर के प्रमुख देवता के चित्रों को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया है।

उनके मुताबिक, इसमें भाजपा का आधिकारिक चुनाव चिह्न भी शामिल है और मतदाताओं से पार्टी उम्मीदवार का समर्थन करने का आग्रह किया गया है।

उन्होंने शिकायत में आरोप लगाया, ‘‘धार्मिक प्रतीकों का उपयोग करते हुए यह अपील निस्संदेह एक भ्रष्ट आचरण है और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123 (3) में परिभाषित चुनावी मानदंडों का उल्लंघन है।’’

भाषा हक हक दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में