दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में संगठित अपराध पर नकेल कसी, 25 आरोपी गिरफ्तार
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में संगठित अपराध पर नकेल कसी, 25 आरोपी गिरफ्तार
नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी पुलिस ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में दो महीनों में मादक पदार्थ की तस्करी से लेकर मोटर वाहन की चोरी एवं सेंधमारी जैसे अपराधों में बार-बार शामिल रहे 25 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में आठ ऐसे व्यक्ति शामिल हैं जो पहले कई बार आबकारी कानून के उल्लंघन में शामिल रहे हैं जबकि चार पर स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत कई अपराध दर्ज हैं, छह आदतन चोर और चार मोटर वाहन चोर हैं, जबकि तीन आरोपी झपटमारी की निरंतर घटनाओं में संलिप्त रहे हैं।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संगठित आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए उन्होंने आदतन अपराधियों पर केंद्रित अभियान शुरू किया है।
उन्होंने बताया, ‘‘व्यापक और कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए एक रणनीतिक कदम के तहत जिले में दर्ज 28 मामलों में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 111 और 112 को भी जोड़ा गया है।’’
अधिकारी ने बताया कि इस प्रावधान के जरिये आदतन और संगठित अपराधियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की अनुमति मिलती है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के सहयोगियों का पता लगाने और क्षेत्र में सक्रिय संगठित गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई करने के वास्ते मामले की जांच जारी है।
भाषा प्रीति सुरेश
सुरेश

Facebook



