Crime: पति की शर्मनाक करतूत, बना लिया अपनी पत्नी का आपत्तिजनक वीडियो, सोशल मीडिया पर भी किया वायरल

पति की शर्मनाक करतूत, बना लिया अपनी पत्नी का आपत्तिजनक वीडियो, Crime Kochi man arrested for circulating obscene pictures and videos of his estranged wife

Crime: पति की शर्मनाक करतूत, बना लिया अपनी पत्नी का आपत्तिजनक वीडियो, सोशल मीडिया पर भी किया वायरल
Modified Date: October 13, 2025 / 12:03 am IST
Published Date: October 12, 2025 9:11 pm IST

कोच्चि : पेरुम्बवूर में 28 वर्षीय एक व्यक्ति को अपनी अलग रह रही पत्नी की अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान कलामस्सेरी निवासी शारूक ए. बी. के रूप में हुई है और वैवाहिक जीवन में खटास आने के कारण वह अपनी पत्नी से अलग रह रहा था।

महिला को उसकी निजी तस्वीरों और वीडियो के सोशल मीडिया मंचों पर साझा किए जाने का पता लगा और इसके बाद उसकी शिकायत के आधार पर इसी वर्ष फरवरी में मामला दर्ज किया गया था। घटना के समय महिला पेरुम्बवूर में किराए के एक कमरे में रह रही थी।

पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद से फरार शारूक को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया गया और इसके बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।