प्रयागराज में अपराधी की गोली मारकर हत्या

प्रयागराज में अपराधी की गोली मारकर हत्या

प्रयागराज में अपराधी की गोली मारकर हत्या
Modified Date: December 17, 2025 / 12:42 am IST
Published Date: December 17, 2025 12:42 am IST

प्रयागराज, 16 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के गंगा नगर के मऊआइमा थाना अंतर्गत कंचनपुर में मंगलवार शाम प्रतापगढ़ के हिस्ट्रीशीटर अफसार अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डीसीपी (गंगा नगर) कुलदीप गुनावत ने बताया कि प्रतापगढ़ के देल्हूपुर निवासी अफसार अहमद की आज शाम मऊआइमा थाना अंतर्गत कंचनपुर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अफसार मोटरसाइकिल से आ रहा था।

उन्होंने बताया कि अफसार अहमद हिस्ट्रीशीटर था और एक साल पूर्व नसीम अहमद नाम के व्यक्ति की हत्या के मामले में जेल गया था। हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस दलों का गठन किया गया है।

 ⁠

भाषा राजेंद्र

शफीक देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में