Crowd in Gyanvapi Mosque for Friday prayers

Gyanvapi Mosque : जुमे की नमाज के लिए जुटी भीड़, नमाजियों के प्रवेश पर रोक, प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा

Crowd in Gyanvapi Mosque for Friday prayers : जुमे की नमाज के लिए जुटी भीड़, नमाजियों के प्रवेश पर रोक, प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा....

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : May 20, 2022/2:22 pm IST

Gyanvapi Mosque : नई दिल्ली। वाराणसी का ज्ञानवापी मस्जिद का मामला गरमाता जा रहा है। आज ज्ञानवापी मस्जिद के सामने जुमे की नमाज को लेकर अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने मुस्लिम समुदाय को एक पत्र जारी किया। इस पत्र के माध्यम से अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने नमाजियों से एक गुजारिश की है। इस पत्र में लिखा गया है कि जुमा की नमाज के लिए लोग कम तादाद में ज्ञानवापी मस्जिद के सामने आएं। इस पत्र में की गई अपील का मुस्लिम समुदाय पर कोई खास असर नहीं पड़ा। इसके विपरीत बड़ी संंख्या में लोग नमाज अदा करने के लिए ज्ञानवापी पहुंच गए। मस्जिद में जगह कम पड़ने के कारण फिलहाल प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिए आया है। इसके साथ ही पुलिस और प्रशासन भी इसे लेकर अलर्ट है।

अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से की गई इस अपील में कहा गया था कि वजूखाना सील होने की वजह से अधिक लोगों का मस्जिद में आना उचित नहीं होगा। लिहाजा आप सभी अपने मोहल्ले में ही जुमे की नमाज अदा करें। बता दें जुमे की नमाज के शुरू होने से लेकर खत्म होने के बाद तक पुलिस-प्रशासन अलर्ट हैं।

Read More : महंगाई की मार झेल रही जनता को मिलने वाली है बड़ी राहत, कम हो सकते हैं तेल के दाम

वजू स्थल और शौचालय है सील

Gyanvapi Mosque : गौरतलब है कि ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के दौरान वजू स्थल और शौचालय को कोर्ट के आदेश से सील कर 9 ताले लगा दिए गए हैं। आज वजू स्थल और शौचालय सील करने के बाद पहला जुमा है। सामान्य तौर पर ज्ञानवापी मस्जिद के सामने जुमे के दिन नमाजियों की ज्यादा भीड़ लगती है। इसे देखते हुए करने अंजुमन इंतजामिया मसाजिद बनारस कमेटी ने नमाजियों से ये अपील की।

Read More : ‘राजनीति में वंशवाद की परंपरा देश के लिए सबसे घातक, भाजपा को इसके खिलाफ अनवरत संघर्ष करना है’, राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में बोले पीएम मोदी 

मसाजिद कमेटी ने की अपील

Gyanvapi Mosque : मसाजिद कमेटी की तरफ से की गई इस अपील में कहा है कि ‘वजू खाना और शौचालय सील हो जाने से नमाज के लिए आ रहे लोगों को दिक्कत हो रही है। शुक्रवार को नमाजियों की तादाद ज्यादा रहती है इसलिए ये दिक्कत ज्यादा पेश आएगी। इस वजह से अपील जाती है कि बड़ी तादाद में लोग आज ज्ञानवापी मस्जिद आने से परहेज करें। हर बार की तरह इस बार भी जुमा की नमाज अपने मुहल्ले में अदा करें।’

Read More : सरकारी नौकरी : UPSC ने निकाली बंपर भर्ती, यहां जाने आवेदन की अंतिम तिथि और विभिन्न पदों का विवरण