नक्सल रोधी अभियान के दौरान घायल सीआरपीएफ जवान को हवाई मार्ग से दिल्ली पहुंचाया गया
नक्सल रोधी अभियान के दौरान घायल सीआरपीएफ जवान को हवाई मार्ग से दिल्ली पहुंचाया गया
रांची, 15 दिसंबर (भाषा) झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में आईईडी विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हुए सीआरपीएफ के एक जवान को बेहतर इलाज के लिए सोमवार को हवाई मार्ग से दिल्ली ले जाया गया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
अधिकारी ने बताया कि रांची पुलिस ने घायल जवान को अस्पताल से हवाई अड्डे तक ले जाने के लिए एंबुलेंस के वास्ते एक खास ‘ग्रीन कॉरिडोर’ बनाया।
संबंधित जवान कोबरा बटालियन के उन दो जवानों में से एक है, जो रविवार को सारंडा जंगल में माओवाद रोधी अभियान के दौरान अलग-अलग आईईडी विस्फोटों में गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
महानिरीक्षक (अभियान) माइकल राज एस ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘आज एक जवान को हवाई मार्ग से दिल्ली ले जाया गया है। उसे एम्स में भर्ती कराया जाएगा। दूसरा जवान, जिसका रांची के एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, उसे भी बेहतर इलाज के लिए हवाई मार्ग से दिल्ली पहुंचाया जाएगा।’’
दोनों घायल जवानों की पहचान हेड-कांस्टेबल आलोक दास और सिपाही नारायण दास के रूप में हुई है।
भाषा
नेत्रपाल दिलीप
दिलीप

Facebook



