क्रूज जहाज मादक पदार्थ मामला: सीबीआई ने आरोपी सैनविले डिसूजा से पूछताछ की |

क्रूज जहाज मादक पदार्थ मामला: सीबीआई ने आरोपी सैनविले डिसूजा से पूछताछ की

क्रूज जहाज मादक पदार्थ मामला: सीबीआई ने आरोपी सैनविले डिसूजा से पूछताछ की

:   Modified Date:  June 21, 2023 / 06:26 PM IST, Published Date : June 21, 2023/6:26 pm IST

नयी दिल्ली,21 जून (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के क्रूज जहाज मादक पदार्थ खुलासा मामले में अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन को बचाने के लिए 25 करोड़ रुपये की जबरन वसूली करने की कथित कोशिश के मामले में दूसरे दिन भी संदिग्ध बिचौलिया सैनविले एड्रियन डिसूजा से पूछताछ की। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि डिसूजा के जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर सीबीआई उसे गिरफ्तार कर सकती है।

उन्होंने बताया कि डिसूजा बुधवार को सीबीआई मुख्यालय पहुंचा, जहां उससे दो-तीन अक्टूबर 2021 की दरमियानी रात उसकी मुलाकात, 25 करोड़ रुपये की अदायगी के लिए अभिनेता के कर्मचारी के साथ कथित बातचीत, कथित तौर पर जबरन वसूली की गई 50 लाख रुपये की शुरूआती रकम सहित अन्य विषयों के ब्योरे के बारे में पूछताछ की गई।

आर्यन को एनसीबी ने तीन अक्टूबर 2021 को गिरफ्तार किया था। इसके एक दिन पहले, एनसीबी ने कार्डेलिया क्रूज जहाज पर छापा मारा था। उसके 25 दिन तक जेल में रहने के बाद बंबई उच्च न्यायालय ने 28 अक्टूबर 2021 को जमानत दे दी थी।

एनसीबी ने उसके खिलाफ आरोप भी हटा दिये थे और एनसीबी के मुंबई क्षेत्र के तत्कालीन निदेशक समीर वानखेड़े के खिलाफ जांच की सिफारिश की थी।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)