सीयू के स्नातक के अंतिम सेमेस्टर के छात्रों को पर्चा लिखने के लिए और समय देने की मांग
सीयू के स्नातक के अंतिम सेमेस्टर के छात्रों को पर्चा लिखने के लिए और समय देने की मांग
कोलकाता, 23 सितम्बर (भाषा) माकपा की छात्र इकाई ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (एसएफआई) ने कलकत्ता विश्वविद्यालय (सीयू) के उन सभी छात्रों के लिए अतिरिक्त समय और मुफ्त इंटरनेट सुविधा की मांग की है, जो घर से अपनी स्नातक अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं का पर्चा लिखेंगे।
एसएफआई ने मांगे पूरी ना होने पर सड़कों पर उतरने की धमकी भी दी है।
छात्र इकाई ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि ऑनलाइन परीक्षा में पर्चा लिखने के लिए दो घंटे और उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए 30 मिनट का समय पर्याप्त नहीं है।
एसएफआई की सीयू संबद्ध लगभग सभी कॉलेजों में अच्छी पकड़ है।
उसने कहा, ‘‘ इससे पहले ऑनर्स की परीक्षा में पर्चा लिखने के लिए चार घंटे का समय दिया गया था। हम स्नातक अंतिम सेमेस्टर के छात्रों को परीक्षा में प्रश्नों के उत्तर लिखने और उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए पर्याप्त समय देने की मांग करते हैं।’’
कलकत्ता विश्वविद्यालय ने सोमवार को कहा था कि स्नातक अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा में पर्चा लिखने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। छात्र घरों से ही परीक्षाएं देंगे । परीक्षाएं एक से आठ अक्टूबर तक होनी है।
परिणामों के 31 अक्टूबर तक घोषित किए जाने की संभावना है।
भाषा निहारिका मनीषा
मनीषा

Facebook



