CWC Meeting Live News Updates: हैदराबाद में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की हाईलेवल मीटिंग, इस नेता ने राहुल और भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कही बड़ी बात, यहां जाने
cwc meating
CWC Meeting Live News Updates: हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में नवगठित कांग्रेस कार्यसमिति की पहली बैठक आज से शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक यह बैठक दो दिनों तक चलेगी विपक्षी दलों के नए गठबंधन INDIA के एक नया रूप देने के लिए यह बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में विधानसभा चुनावों समेत कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः Vidisha News: Vidisha में बेकाबू Truck ने Bike को मारी टक्कर, मौके पर बाइक सवार की मौत
#WATCH कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) के सदस्यों ने अनुरोध किया है कि हमें पूर्व से पश्चिम तक भारत जोड़ो यात्रा 2 निकालनी चाहिए। वह मामला विचाराधीन है: कांग्रेस सांसद पी.चिदंबरम, हैदराबाद, तेलंगाना pic.twitter.com/WPRIHZH4Op
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2023
CWC Meeting Live News Updates: तो इसी दौरान मीडिया से चर्चा कर कांग्रेस सांसद पी.चिदंबरम ने बताया कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) के सदस्यों ने अनुरोध किया है कि हमें पूर्व से पश्चिम तक भारत जोड़ो यात्रा 2 निकालनी चाहिए। वह मामला विचाराधीन है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यसमिति की बैठक पर जानकारी देते हुए कहा कि CWC एक ड्राफ्ट प्रस्ताव पर विचार-विमर्श कर रही है। हम देश की स्थिति पर चर्चा कर रहे हैं। देश के सामने आने वाले आर्थिक संकट और आंतरिक और बाहरी सुरक्षा खतरों में विभाजित किया जा सकता है जो अपने देश के लिए एक बड़ी चुनौती है।

Facebook



