गोवा के महिला और बाल विकास विभाग की वेबसाइट पर साइबर हमला, प्राथमिकी दर्ज की गई : राणे

गोवा के महिला और बाल विकास विभाग की वेबसाइट पर साइबर हमला, प्राथमिकी दर्ज की गई : राणे

Edited By :  
Modified Date: May 15, 2025 / 04:50 PM IST
,
Published Date: May 15, 2025 4:50 pm IST

पणजी, 15 मई (भाषा)गोवा के महिला एवं बाल विकास विभाग की वेबसाइट पर बृहस्पतिवार को साइबर हमल किया गया और मुख्य पृष्ठ की सामग्री को हटाकर उसके ऊपर एक जुआ घर (कैसिनो) का विज्ञापन लगा दिया गया। राज्य के मंत्री विश्वजीत राणे ने यह जानकारी दी।

राज्य के महिला एवं बाल विकास मंत्री राणे ने एक बयान में कहा कि वह इस घटना से व्यथित हैं और इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। मंत्री ने कहा कि उनके विभाग ने इस मामले को संबंधित अधिकारियों के समक्ष उठाया है।

राणे ने कहा, ‘‘तब तक वेबसाइट को बंद कर दिया गया है। इसके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की जा रही है। मैं सुनिश्चित करूंगा कि सख्त जवाबदेही बनी रहे। मैं गोवा के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि महिला एवं बाल विकास वेबसाइट के पास वैध वेब सुरक्षा ऑडिट प्रमाणपत्र है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम हमारी प्रणालियों को मजबूत करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है।’’

मंत्री ने कहा कि यह घटना एक सूचीबद्ध सरकारी वेबसाइट के सर्वर में सेंधमारी के कारण हुई।

राणे ने कहा, ‘‘यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि इस सेंधमारी से 62 सरकारी वेबसाइट प्रभावित हुईं, फिर भी केवल महिला एवं बाल विकास साइट को ही चुनिंदा रूप से रेखांकित किया गया है। इससे न केवल पूरी तस्वीर विकृत होती है, बल्कि सभी प्लेटफॉर्म पर साइबर सुरक्षा के बड़े मुद्दे से भी ध्यान हटता है।’’

भाषा धीरज माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)