Cyclone Ditwah In India: श्रीलंका के बाद अब भारत में तबाही मचाएगा चक्रवात ‘दित्वाह’… कई फ्लाइट और ट्रेनें रद्द, जानें मौसम पर होगा कितना भयंकर असर

Cyclone Ditwah In India: चक्रवाती तूफान 'दित्वाह' तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों की तरफ पहुंच रहा है।

Cyclone Ditwah In India: श्रीलंका के बाद अब भारत में तबाही मचाएगा चक्रवात ‘दित्वाह’… कई फ्लाइट और ट्रेनें रद्द, जानें मौसम पर होगा कितना भयंकर असर

Cyclone Ditwah In India/Image Credit: IBC24

Modified Date: November 30, 2025 / 07:11 am IST
Published Date: November 30, 2025 7:07 am IST
HIGHLIGHTS
  • चक्रवाती तूफान 'दित्वाह' ने श्रीलंका में भयंकर तबाही मचाई है।
  • वहीं चक्रवाती तूफान 'दित्वाह' भारत पहुँचने वाला है।
  • चक्रवाती तूफान 'दित्वाह' तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों की तरफ पहुंच रहा है।

Cyclone Ditwah In India: नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान ‘दित्वाह’ ने श्रीलंका में भयंकर तबाही मचाई है। चक्रवात के कारण मरने वालों की संख्या 150 से अधिक हो गई है। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने पूरे देश में आपातकाल की घोषणा कर दी है। वहीं चक्रवाती तूफान ‘दित्वाह’ भारत पहुँचने वाला है। चक्रवाती तूफान ‘दित्वाह’ तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों की तरफ पहुंच रहा है।

इन जगहों के लिए रेड और येलो अलर्ट जारी

Cyclone Ditwah In India: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी देते हुए बताया कि, तूफान आज तट से टकरा सकता है। फिलहाल तूफान की तीव्रता एक ‘साइक्लोनिक स्टॉर्म’ के रूप में बनी हुई है और इसके और मजबूत होने के संकेत नहीं हैं। तमिलनाडु में चार जिलों में रेड अलर्ट और पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तूफान के कारण कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। IMD के अनुसार, दित्वाह तट के बेहद करीब से गुजरेगा। रविवार सुबह 50 किलोमीटर और रविवार शाम तक 25 किलोमीटर की दूरी से तट को पार करेगा।

तमिलनाडु में NDRF की टीम तैनात

Cyclone Ditwah In India: चक्रवात दित्वाह की गंभीर स्थिति को देखते हुए एनडीआरएफ की 6वीं बटालियन की पांच टीमें गुजरात के वडोदरा से चेन्नई एयरलिफ्ट कर तमिलनाडु में तैनाती के लिए भेजी गई हैं। ये टीमें फॉल वाटर रेस्क्यू और सीएसएसआर उपकरणों से पूरी तरह लैस हैं ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किए जा सकें। अधिकारियों ने कहा कि तटीय क्षेत्रों में हालात लगातार बदल रहे हैं इसलिए अतिरिक्त बलों की तैनाती बेहद जरूरी मानी गई है। प्रशासन ने बताया कि ये टीमें प्रभावित जिलों में स्थानीय एजेंसियों के साथ मिलकर काम करेंगी और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

 ⁠

47 उड़ानें की गई रद्द

Cyclone Ditwah In India:  चेन्नई एयरपोर्ट ने रविवार के लिए कुल 47 उड़ानें रद्द कर दी हैं जिनमें 36 घरेलू और 11 अंतरराष्ट्रीय सेवाएं शामिल हैं। चक्रवात दित्वाह के असर से मौसम लगातार खराब बना हुआ है जिसके कारण संचालन प्रभावित हो रहा है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि आगे भी उड़ानों में और व्यवधान हो सकते हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरपोर्ट आने से पहले अपनी एयरलाइंस से उड़ानों का अपडेटेड शेड्यूल चेक कर लें ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

रेलवे ने की तयारी

Cyclone Ditwah In India:  चक्रवात दित्वाह के नजदीक आने के बीच रेलवे ने अपने सभी ज़ोनों में तैयारियों की व्यापक समीक्षा तेज कर दी है। केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साउदर्न रेलवे की टीमों के साथ स्थिति की समीक्षा की और निर्देश दिए कि संचालन पर कम से कम असर पड़े इसके लिए सभी ज़रूरी कदम तुरंत लागू किए जाएं। रेलवे बोर्ड से लेकर ज़ोनल और डिविज़न स्तर तक वार रूम सक्रिय कर दिए गए हैं, ताकि हर छोटी जानकारी पर तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके। अधिकारियों ने बताया कि रेलवे लगातार स्थानीय प्रशासन और अन्य एजेंसियों के साथ तालमेल बनाए हुए है। स्थिति सामान्य होने तक मॉनिटरिंग चौबीसों घंटे जारी रहेगी।

इन्हे भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.