Cyclone Remal: भीषण गर्मी के बाद तूफान का कहर…कुछ ही घंटो में चक्रवाती तूफान में बदलेगा रेमल, भारी बारिश के साथ मचाएगा तबाही
Cyclone Remal: भीषण गर्मी के बाद तूफान का कहर....कुछ ही घंटो में चक्रवाती तूफान में बदलेगा रेमल, भारी बारिश के साथ मचाएगा तबाही
Cyclone Remal in Tripura
Cyclone Remal: एक ओर जहां भीषण गर्मी ने लोगों का हाल- बेहाल कर दिया है। तो वहीं दूसरी चक्रवाती तूफान ने अब कहर बरपाना शुरू कर दिया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को गंभीर चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ को लेकर पश्चिम बंगाल अलर्ट पर है। तेजी से बढ़ रहा यहा चक्रवाती तूफान पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों से टकरा गया। इस दौरान 110-120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
निचले इलाकों में मचाएगा तबाही
बता दें कि मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव 25 मई को शाम 5.30 बजे चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ में बदल गया है। तूफान के दस्तक देने के समय समुद्र में 1.5 मीटर ऊंची लहरें उठने की आशंका है, जिससे तटीय पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के निचले इलाके डूब सकते हैं। इसके अलावा उत्तर-पूर्व भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। चक्रवात रेमल के कारण पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व रेलवे की दर्जनों ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। हवाई सेवाएं भी बंद की गई है।
मछुआरों को दी ये सलाह
वहीं केंद्र सरकार द्वारा भी चक्रवाती तूफान को लेकर चर्चा की गई है। चक्रवाती तूफान के मद्देनजर कंट्रोल रूम तैयार किया गया है, जहां जरूरी दवाओं समेत अन्य चीजों का भंडारण किया गया है। मछुआरों को 27 मई तक समुद्र में नहीं जाने और मौजूद मछुआरों को तुरंत लौटने की सलाह दी गई है।
Cyclone Remal: आईएमडी के अनुसार, चक्रवात ‘रेमल’ अगले 6 घंटों में एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा और 26 दिसंबर की मध्यरात्रि के आसपास बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पार हो जाएगा।

Facebook



