7th Pay Commission DA Hike: होली से पहले इन कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले… महंगाई भत्ते में 4% बढ़ोतरी की घोषणा

होली से पहले इन कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले... महंगाई भत्ते में 4% बढ़ोतरी की घोषणा Himachal Pradesh govt employees DA Hike

  •  
  • Publish Date - March 7, 2024 / 09:35 PM IST,
    Updated On - March 7, 2024 / 09:37 PM IST

Himachal Pradesh govt employees DA Hike: शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने गुरुवार को हिमाचल सड़क परिवहन निगम की बसों के लिए नकदी-रहित टिकटिंग प्रणाली शुरू की और परिवहन विभाग के कर्मचारियों को चार प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की घोषणा की। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने यह घोषणा की।

Read more: Ration Card Update: राशनकार्ड धारकों की बल्ले-बल्ले… एक साथ मिलेगा दो महीने का राशन, खाद्य विभाग ने जारी किए निर्देश

उपमुख्यमंत्री ने शिमला के पुराने बस स्टैंड से जुब्बरहट्टी हवाई अड्डे तक एक शटल बस सेवा का भी उद्घाटन किया और पुराने बस स्टैंड पर एक कॉलेज के लिए ऑनलाइन बस पास सुविधा भी शुरू की। यह शटल सेवा एचआरटीसी और पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के बीच सहयोग का परिणाम है। शटल बस सेवा का किराया 200 रुपये प्रति यात्री तय किया गया है। परिवहन मंत्री अग्निहोत्री ने कहा कि नकदी-रहित सुविधा शिमला, हमीरपुर और ऊना से शुरू होगी और बाद में पूरे राज्य में इसका विस्तार किया जाएगा।

Read more: CG Shramik Panjiyan New Rules: चुनाव से पहले श्रमिकों के लिए खुशखबरी… ठेकेदार या नियोक्ता से सर्टिफिकेट लेने की बाध्यता खत्म, जानिए अब कैसे करा सकेंगे पंजीयन 

Himachal Pradesh govt employees DA Hike: नकदी-रहित लेनदेन के लिए एचआरटीसी और भारतीय स्टेट बैंक के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। यह सुविधा शुरू होने से यात्री क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई के जरिए टिकट खरीद सकेंगे। बयान के मुताबिक अग्निहोत्री ने निगम के प्रबंध निदेशक को आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले महंगाई भत्ता (डीए) लागू करने का निर्देश दिया है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp