बदायूं में डकैतों ने परिवार को बंधक बनाकर की लूटपाट

बदायूं में डकैतों ने परिवार को बंधक बनाकर की लूटपाट

बदायूं में डकैतों ने परिवार को बंधक बनाकर की लूटपाट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: October 23, 2020 7:01 am IST

बदायूं (उप्र), 23 अक्‍टूबर (भाषा) बदायूं जिले के उझानी कोतवाली क्षेत्र में डकैतों ने एक घर में परिवार के सदस्‍यों को बंधक बनाकर लूटपाट की।

पुलिस के अनुसार, डकैतों ने बृहस्पतिवार रात परिवार पर हमला किया, जिसमें पांच लोग घायल हो गये। घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

बदायूं के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक संकल्‍प शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि डकैतों ने करीब 35 हजार रुपये का सामान लूट लिया और पुलिस की तीन टीम इस मामले की जांच कर रही हैं।

 ⁠

पुलिस ने सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इस बीच, जिस घर में लूटपाट हुई है, उसके मालिक ने लाखों रुपये का माल लूटे जाने की बात कही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, उझानी कोतवाली इलाके के जजपुरा गांव में रतन सिंह का परिवार घर में सोया हुआ था, तभी बृहस्पतिवार रात आधा दर्जन डकैतों ने घर पर धावा बोल दिया और रतन सिंह के माता-पिता को बंधक बना लिया।

परिजनों के विरोध करने पर डकैतों ने उनकी बेरहमी से पिटाई की और वे घर में रखा जेवर एवं नकदी लूट कर फरार हो गये।

इस घटना में रतन सिंह समेत उसके परिवार के पांच लोग घायल हो गए।

भाषा सं आनन्‍द सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में