Coimbatore Girl Student News/ Image Credit: IBC24
चेन्नई: Coimbatore Girl Student News: तमिलनाडु के कोयंबटूर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक तरफ जहां हम लड़के और लड़कियों के बीच बराबरी की बात करते हैं, जबकि दूसरी तरफ एक नाबालिग दलित छात्रा को सिर्फ इसलिए क्लास के बाहर सीढ़ियों पर बैठकर परीक्षा देनी पड़ी क्योंकि, उसे मासिक धर्म (पीरियड्स) था। पीरियड्स से गुजर रही छात्रा को शिक्षक ने कक्षा के बाहर निकाल दिया और उसने सीढ़ियों पर बैठकर परीक्षा दी। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Coimbatore Girl Student News: वायरल हो रहे इस वीडियो में लड़की को सीढ़ियों पर बैठकर परीक्षा देते हुए दिखाया गया है। उसकी छपी हुई उत्तर पुस्तिका पर स्कूल का नाम लिखा है – “स्वामी चिद्भवानंद मैट्रिक हायर सेकेंडरी स्कूल, सेंगुट्टईपलायम”। वीडियो में लड़की को एक महिला से बात करते हुए सुना जा सकता है, जिसे उसकी मां माना जा रहा है। उसने कहा, “प्रधानाचार्य ने मुझे यहां बैठकर परीक्षा देने के लिए कहा।” उसने कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले, उसे एक अन्य सुनसान जगह से परीक्षा देने के लिए मजबूर किया गया था। उसकी मां सवाल करती हुई सुनाई देती है, “क्या तुम यौवन प्राप्त करने पर कक्षा के अंदर परीक्षा नहीं देने दोगे?” वीडियो के वायरल होने के बाद अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं और स्कूल की प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया गया है।
Coimbatore Girl Student News: वहीं स्कूल प्रबंधन की तरफ से दावा किया गया है कि, लड़की की मां चाहती थी कि, परीक्षा के दौरान लड़की को बाहर बैठाया जाए। हालांकि, उसकी मां ने पत्रकारों से कहा कि वह सिर्फ यही चाहती थी कि उसकी बेटी अलग से बैठे। छात्रा का वीडियो वायरल होने के बाद से लोगों में आक्रोश का माहौल है। तमिलनाडु स्कूल शिक्षा विभाग ने आधिकारिक जांच शुरू कर दी है। स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा है। तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया है कि बच्चों के खिलाफ किसी भी प्रकार के उत्पीड़न को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।