पंजाब : दलित संगठनों ने आंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने का किया विरोध, जांच की मांग की

पंजाब : दलित संगठनों ने आंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने का किया विरोध, जांच की मांग की

पंजाब : दलित संगठनों ने आंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने का किया विरोध, जांच की मांग की
Modified Date: January 30, 2025 / 06:47 pm IST
Published Date: January 30, 2025 6:47 pm IST

फिरोजपुर(पंजाब), 30 जनवरी (भाषा) पंजाब के अमृतसर में गणतंत्र दिवस पर एक व्यक्ति द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की घटना के खिलाफ बृहस्पतिवार को फिरोजपुर में कई दलित संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया।

दलित संगठनों द्वारा बुलाए गए बंद के मद्देनजर सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान, शैक्षणिक संस्थान और बाजार बंद रहे।

दलित नेता दीप दशानन और विजय गोरिया ने घटना की कड़ी निंदा की और पूरे प्रकरण की जांच की मांग की।

 ⁠

दशानन ने कहा,‘‘इस मामले की स्वतंत्र एजेंसियों या वरिष्ठ न्यायाधीशों द्वारा जांच कराई जानी चाहिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन यह पता लगाने के लिए जांच होनी चाहिए कि घटना के पीछे कौन था। यह दलित समाज के खिलाफ एक साजिश है।’’

प्रदर्शनकारियों ने जुलूस भी निकाला और केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रशासन ने बंद के मद्देनजर शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया था।

पंजाब पुलिस ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की ओर जाने वाली ‘विरासत सड़क’ पर स्थित टाउन हॉल में स्थापित आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के आरोप 26 जनवरी को मोगा जिले के धर्मकोट निवासी आकाश सिंह को गिरफ्तार किया था।

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था जिसमें एक व्यक्ति हथौड़ा लेकर सीढ़ी की मदद से प्रतिमा पर चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। वह हथौड़े से मूर्ति पर कई बार वार करता हुआ दिखाई दे रहा है।

भाषा धीरज माधव

माधव


लेखक के बारे में