Crime News: प्रेमी को पाने कातिल बनी नर्स बेटी! अपने ही माता-पिता को उतारा मौत के घाट, ऐसे दिया पूरे वारदात को अंजाम
प्रेमी के पाने कातिल बनी नर्स बेटी! अपने ही माता-पिता को उतारा मौत के घाट, Daughter kills Parents For Lover
Kerala Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo
हैदराबाद: Crime News: तेलंगाना के विकाराबाद जिले में दूसरी जाति के व्यक्ति से शादी करवाने के लिए नहीं मान रहे अपने माता-पिता की हत्या करने के आरोप में 23 वर्षीय एक नर्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। आरोपी ने 24 जनवरी को याचारम गांव स्थित उनके घर में 58 वर्षीय अपने पिता और 52 वर्षीय मां को बेहोशी की नींद के इंजेक्शन की अधिक मात्रा दी, जिससे उनकी मौत हो गई।
Daughter kills Parents For Lover पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी नर्स ने एक ऐसे व्यक्ति से शादी करने की इच्छा जताई, जिससे उसका संपर्क सोशल मीडिया मंच पर हुआ था और उसे उससे प्रेम हो गया था। हालांकि, नर्स के परिवार वालों ने उनके अंतरजातीय विवाह का विरोध किया और इस बात पर उनके बीच झगड़े हुए। अधिकारी ने बताया कि माता-पिता के शादी से इनकार के बाद युवती ने उन्हें जान से मारने की साजिश रची, ताकि वह बाद में अपने प्रेमी से शादी कर सके।
ऐसे उतारा मौत के घाट
Daughter kills Parents For Lover संगारेड्डी जिले में काम करने वाली युवती अस्पताल से नींद की दवा के इंजेक्शन लाई और अपने माता-पिता के शरीर के दर्द का इलाज करने के बहाने उन्हें उसी दवा की अधिक मात्रा का इंजेक्शन लगा दिया। पुलिस ने बताया कि युवती ने अपनी साजिश के अनुसार पहले अपनी मां को और फिर 24 जनवरी को अपने पिता को इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। बाद में उसने अपने भाई को फोन करके बताया कि माता-पिता की मौत कृषि ऋण के बकाया के कारण हुई है। इसके बाद उसके भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने घर से तीन इंजेक्शन बरामद किए और पाया कि वे संगारेड्डी अस्पताल में मौजूद इंजेक्शन के बैच नंबर से मेल खाते हैं। पुलिस ने बताया कि उन्होंने युवती से पूछताछ की और पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि मामले की धाराओं में तदनुसार संशोधन किया गया है।
यह भी पढ़ेंः-
- CG Coal Scam News: कोयला घोटाले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सौम्या चौरसिया-रानू साहू समेत सभी आरोपियों को मिली रेगुलर जमानत, लेकिन इन शर्तों के साथ…
- Ajit Pawar Plane Crash Possible Reasons: क्या ये है बारामती विमान हादसे की असल वजह?.. शुरुआती जाँच में हो रहे कई चौंकाने वाले खुलासे, जानें कौन थे दो पायलट.
- Healthy Vegetable Recipes: मूड अच्छा करना है या वजन कंट्रोल? जानिए 15 मिनट में बनने वाली हेल्दी वेज रेसिपीज
- President Draupadi Murmu Speech: ‘मोदी सरकार बदल रही बस्तर की तस्वीर…’, संसद में राष्ट्रपति मुर्मू का अभिभाषण, कहा- 2000 नक्सलियों ने किया सरेंडर, जल्द होगा आतंकवाद का अंत
- ISRO SAC Recruitment 2026: ISRO में बंपर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, हर महीने 2 लाख से ज्यादा की मिलेगी सैलरी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई?
- Indian Politicians Air Accident: अजित पवार से पहले इन नेताओं की भी हो चुकी है हवाई हादसों में मौत.. लम्बी है फेहरिस्त


Facebook


