New family pension rules 2024: रिटायरमेंट के बाद पेंशन के लिए कर्मचारियों को अनिवार्य तौर पर करना होगा ये काम.. सरकार ने दिया आदेश, आप भी पढ़े

Daughters name is necessary in pension records govt issued order पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने अपने एक आदेश में कहा है कि सरकारी कर्मचारी के पारिवारिक पेंशन के लिए पात्र परिवार के सदस्यों की सूची से बेटी का नाम नहीं हटाया जा सकता है।

New family pension rules 2024: रिटायरमेंट के बाद पेंशन के लिए कर्मचारियों को अनिवार्य तौर पर करना होगा ये काम.. सरकार ने दिया आदेश, आप भी पढ़े

Daughters name is necessary in pension records govt issued order

Modified Date: November 4, 2024 / 05:50 pm IST
Published Date: November 4, 2024 5:50 pm IST

Daughters name is necessary in pension records govt issued order : नई दिल्ली। सरकारी अथवा निजी सेवाओं से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने अपने एक आदेश में कहा है कि सरकारी कर्मचारी के पारिवारिक पेंशन के लिए पात्र परिवार के सदस्यों की सूची से बेटी का नाम नहीं हटाया जा सकता है। आदेश में मंत्रालयों और विभागों से ब्याज भुगतान से बचने के लिए एक्स्ट्राऑर्डिनरी पेंशन (ईओपी) के तहत मिलने वाले सभी रिटायरमेंट बेनिफिट को जल्द से जल्द सख्ती से जारी करने को कहा गया है।

Salary Payment to Retired Employees: हाईकोर्ट ने दिया रिटायर्ड कर्मचारियों को सैलरी देने का आदेश, जारी किया अफसरों को नोटिस

New family pension rules 2024

जारी किया ज्ञापन

Daughters name is necessary in pension records govt issued order विभाग द्वारा जारी ज्ञापन में कहा गया है कि सरकारी कर्मचारी द्वारा निर्धारित फॉर्मेट में सूचित किए जाने पर बेटी को सरकारी कर्मचारी के परिवार का सदस्य माना जाता है। इसलिए बेटी का नाम परिवार के सदस्यों की डिटेल्स में शामिल रहेगा।

 ⁠

Daughters name is necessary in pension records govt issued order बिजनेसलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, फैमिली पेंशन के लिए पात्रता का निर्धारण पेशनर्स/फैमिली पेंशनर्स की मौत के बाद नियमों के अनुसार किया जाएगा। केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 2021 के अनुसार, परिवार में सौतेली और गोद ली गई बेटियों सहित अविवाहित, विवाहित और विधवा बेटियां शामिल हैं। इसके बावजूद, रिटायरमेंट के बाद परिवार के सदस्यों की सूची से बेटी का नाम हटाने के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Retirement and pension news in hindi

Daughters name is necessary in pension records govt issued order नियमों के अनुसार, जैसे ही कोई सरकारी कर्मचारी सर्विस में आता है, उसे अपने परिवार की डिटेल्स देनी होगी, जिसमें उसके पति/पत्नी, सभी बच्चे, माता-पिता और विकलांग भाई-बहन (पारिवारिक पेंशन के लिए उनकी पात्रता की परवाह किए बिना) के बारे में जानकारी शामिल है। इसके अलावा, सरकारी कर्मचारी को रेटायरमेंट से पहले अपने पेंशन के कागजात के साथ अपने परिवार की अपडेटेड डिटेल्स जमा करनी होगी।

Mig 21 fighter jet crash: आगरा में भारत का लड़ाकू विमान क्रैश.. दोनों पायलट ने कूदकर बचाई जान, देखें Live तस्वीरें..

Daughters name is necessary in pension records govt issued order नियमों के अनुसार, एक बेटी (मानसिक या शारीरिक विकलांगता से पीड़ित के अलावा) तब तक पेंशन के लिए पात्र है, जब तक कि वह शादी नहीं कर लेती है या वह पुनर्विवाह नहीं कर लेती या आजीविका कमाना शुरू नहीं कर देती है। 25 वर्ष से अधिक आयु की अविवाहित/विधवा/तलाकशुदा बेटियां पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर सकती हैं, बशर्ते परिवार के अन्य सभी बच्चे या तो 25 वर्ष से अधिक आयु के हों या उन्होंने आजीविका कमाना शुरू कर दिया हो। यदि कोई विकलांग बच्चा है, तो पारिवारिक पेंशन पर उसका पहला अधिकार होगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown