Chachi Bhatija News: भतीजे के साथ खेत में इस हालत में मिली चाची, देखकर पुलिस भी रह गई दंग
राजस्थान : महिला और उसके भतीजे का शव खेत की ‘डिग्गी’ में मिला
जयपुर: Chachi Bhatija News राजस्थान के बीकानेर जिले के सेरूणा थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात खेत में बनी ‘डिग्गी’ में एक महिला और उसके भतीजे का शव मिला है। राजस्थान में खेतों की सिंचाई के लिए बनाए गए छोटे तालाब को ‘डिग्गी’ कहते हैं। थानाधिकारी इंद्रलाल ने बताया कि बृहस्पतिवार रात सेरूणा गांव कुछ दूरी पर खेत में बनी ‘डिग्गी’ में एक महिला और उसके भतीजे का शव मिला है। उन्होंने बताया कि ‘डिग्गी’ के बाहर दोनों के जूते और मोबाइल फोन मिले हैं। सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है।
Chachi Bhatija News इंद्रलाल ने बताया कि महिला के परिजनों की ओर से ससुराल पक्ष पर हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है। उन्होंने कहा कि वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद हो सकेगा। अधिकारी ने कहा कि दोनों डिग्गी में कूदे हैं या कोई अन्य मामला है इसकी जांच की जा रही है।
Read More: Satta matka: सट्टा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, आधा दर्जन आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान नानू देवी (30) और हडमान मेघवाल (26) के रूप में की गई है। दोनों रिश्ते में चाची और भतीजा हैं। उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम जारी है और रिपोर्ट के बाद वास्तविक कारणों का खुलासा हो पायेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

Facebook



