एयरलिफ्ट के रियल लाइफ हीरो मैथ्यूज का निधन, फिल्म में अक्षय निभा चुके इनका किरदार
एयरलिफ्ट के रियल लाइफ हीरो मैथ्यूज का निधन, फिल्म में अक्षय निभा चुके इनका किरदार
प्रसिद्ध भारतीय कारोबारी मैथ्युनी मैथ्यूज का कुवैत में निधन हो गया। यहां आपको यह बताना जरूरी है कि मैथ्यूज ने 1990 में इराक के हमले के बाद कुवैत में फंसे करीब 1.70 लाख भारतीयों को सुरक्षित निकालने में उन्होने अहम भूमिका निभाई थी।
हालही में इसी घटना पर फिल्मी एयरलिफ्ट बनाई गई थी। जिसमें बाॅलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने मुख्य भुमिका निभाई थी इस रीयल लाइफ कहनी को भारतीय दर्शकों ने बहुत सराहा था। मैथ्यूज के निधन की खबर फिल्मकार निखिल आडवाणी ने ट्वीट करके दी। 81 साल के मैथ्यू मूल रूप से केरल के रहने वाले थे। 1956 में महज 20 साल की उम्र में वह काम की तलाश में कुवैत चले गए थे।

Facebook



