तमिलनाडु बस दुर्घटना में लोगों की मौत बेहद दुखद है : राष्ट्रपति मुर्मू
तमिलनाडु बस दुर्घटना में लोगों की मौत बेहद दुखद है : राष्ट्रपति मुर्मू
(तस्वीरों के साथ)
नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को कहा कि तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में बस दुर्घटना में लोगों की मौत बेहद दुखद है और उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं जताईं।
राष्ट्रपति ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।
तमिलनाडु के नीलगिरि में शनिवार को तेनकासी जाने वाली एक पर्यटक बस खाई में गिर गई थी, जिससे उसमें सवार आठ यात्रियों की की मौत हो गई थी। बस के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था, जिसके बाद बस खाई में जा गिरी थी। रविवार को एक और महिला की मौत होने से हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर नौ हो गई।
मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘‘तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में बस हादसे में लोगों की मौत बेहद दुखद है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।’’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी बस दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया और मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।
भाषा
गोला पारुल
पारुल

Facebook



