कोविड-19 टीकों की बूस्टर खुराकों के मिश्रण और मिलान का निर्णय विज्ञान पर आधारित होगा: सरकार |

कोविड-19 टीकों की बूस्टर खुराकों के मिश्रण और मिलान का निर्णय विज्ञान पर आधारित होगा: सरकार

कोविड-19 टीकों की बूस्टर खुराकों के मिश्रण और मिलान का निर्णय विज्ञान पर आधारित होगा: सरकार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : March 3, 2022/9:48 pm IST

नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 रोधी टीकों की बूस्टर खुराक के मिश्रण और मिलान के बारे में कोई भी निर्णय विज्ञान के आधार पर लिया जाएगा।

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी. के. पॉल ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड​​​​-19 टीकों की बूस्टर खुराक के मिश्रण और मिलान के संबंध में अध्ययन चल रहा है और उनकी ”निरंतर समीक्षा” की जा रही है।

उन्होंने कहा, ” इस संबंध में नयी सूचना और विज्ञान के अनुसार कोई निर्णय लिया जाएगा।”

पॉल ने ‘कॉर्बेवैक्स’ टीके के बारे में कहा कि यह राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम की दिशा में एक रास्ता खोजेगा क्योंकि इसका वितरण केवल सीमित उपयोग के लिये किया गया है। इसका उपयोग कैसे और कब करना है, इसका निर्णय वैज्ञानिक विचारों पर आधारित होगा।”

भाषा जोहेब माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)