Rajnath Singh on Delhi Blast: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दिल्ली ब्लास्ट पर बड़ा बयान, बोले ‘दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा…’

दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए धमाके में कई लोगों की मौत और कई अन्य के घायल होने की खबर है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'दिल्ली डिफेंस डायलॉग' में इस त्रासदी पर गहरी संवेदना जताई और पीड़ितों के परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की।

Rajnath Singh on Delhi Blast: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दिल्ली ब्लास्ट पर बड़ा बयान, बोले ‘दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा…’

Rajnath Singh on Delhi Blast / Image Source: IBC24

Modified Date: November 11, 2025 / 12:40 pm IST
Published Date: November 11, 2025 12:23 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली धमाके पर गहरा दुःख जताया।
  • उन्होनें भरोसा दिलाया कि जिम्मेदारों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।
  • यह दर्दनाक हादसा लाल किले के पास एक कार में हुए विस्फोट के कारण हुआ।

Rajnath Singh on Delhi Blast: नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज मंगलवार (11 नवंबर) को दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार धमाके पर गहरा दुख जताया है और भरोसा दिलाया कि इस ‘दुखद घटना’ के पीछे जो लोग हैं, उन्हें सजा जरूर मिलेगी। देश की राजधानी में आयोजित ‘दिल्ली डिफेंस डायलॉग’ के मंच से अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को हुए दुखद धमाके के पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदनाएँ प्रकट कीं। इस दर्दनाक हादसे में दस निर्दोष लोगों की असमय मृत्यु हो गई और कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्होंने अपने भाषण में इस त्रासदी पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवारों के प्रति सहानुभूति भी जताई।

रक्षा मंत्री का सख्त संदेश

रक्षा मंत्री ने कहा, ‘सबसे पहले, मैं कल दिल्ली में हुई दुखद घटना में जान गंवाने वाले सभी लोगों के प्रति अपनी दिली संवेदना व्यक्त करता हूं।’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने देशवासियों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘देश की प्रमुख जांच एजेंसियां ​​​​पूरी जांच कर रही हैं।’ रक्षा मंत्री ने नागरिकों को ये भी भरोसा दिलाया कि जांच के नतीजे जल्द ही सार्वजनिक किए जाएंगे।

लाल किले के पास हुआ था कार धमाका

आपको बता दें की कल सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास पार्किंग में खड़ी कार में जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद बुरी तरह अफरातफरी मच गई है। दिल्ली धमाके में दस लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। फायर ब्रिगेड के पास धमाके की सूचना 6 बजकर 55 मिनट पर आई थी। धमाके के बाद कार में भीषण आग लग गई और उसकी चपेट में 8 और गाड़ियां भी आ गईं थी। ये धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 पर हुआ है। धमाके के बाद आसपास खड़ी गाड़ियों के भी शीशे चकनाचूर हो गए। इस घटना के बाद कई लोग घायल हो गए जिन्हें तुरंत लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार अब तक धमाके में 10 लोगों की मौत हुई है और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार मृतक संख्या बढ़ने की संभावना है।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।