देहरादून : रिस्पना नदी में एक बालक बहा, अन्य को बचाया गया

देहरादून : रिस्पना नदी में एक बालक बहा, अन्य को बचाया गया

देहरादून : रिस्पना नदी में एक बालक बहा, अन्य को बचाया गया
Modified Date: August 16, 2024 / 09:17 pm IST
Published Date: August 16, 2024 9:17 pm IST

देहरादून, 16 अगस्त (भाषा) देहरादून के डालनवाला क्षेत्र में शुक्रवार को बारिश से उफान पर आई रिस्पना नदी में एक बालक बह गया जबकि एक अन्य को बचा लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना संजय कॉलोनी में दोपहर बाद भारी बारिश के दौरान हुई, जब नदी के किनारे खेल रहे इब्राहिम (8) की गेंद पानी में जा गिरी। जैसे ही वह गेंद उठाने गया, वह संतुलन खो बैठा और नदी के तेज बहाव में बह गया।

पुलिस ने बताया कि अपने नाना के घर आए हुए इब्राहिम की तलाश के लिए नदी में अभियान चलाया जा रहा है।

 ⁠

संजय कॉलोनी में ही एक अन्य बालक भी नदी में गिर गया। हालांकि, घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने बालक को नदी से बाहर निकाल लिया। इस बालक की पहचान सात वर्षीय अरशद के रूप में हुई है।

भाषा दीप्ति शफीक

शफीक


लेखक के बारे में