अहमदाबाद विमान हादसे के मुख्य जांचकर्ता की नियुक्ति में विलंब अक्षम्य: कांग्रेस

अहमदाबाद विमान हादसे के मुख्य जांचकर्ता की नियुक्ति में विलंब अक्षम्य: कांग्रेस

  •  
  • Publish Date - June 26, 2025 / 11:38 AM IST,
    Updated On - June 26, 2025 / 11:38 AM IST

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) कांग्रेस ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना की जांच के लिए मुख्य जांचकर्ता की नियुक्ति में कथित विलंब को लेकर बृहस्पतिवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यह देरी ”अक्षम्य” है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर एक मीडिया रिपोर्ट साझा की, जिसमें दावा किया गया है कि अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के लगभग एक पखवाड़े बाद भी विमान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (एएआईबी) ने हादसे की जांच के लिए प्रमुख जांचकर्ता नियुक्त नहीं की है।

रमेश ने कहा, ‘अहमदाबाद में भयावह हवाई दुर्घटना के एक पखवाड़े बाद यह बताया जा रहा है कि विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो ने अभी तक जांच के लिए एक प्रमुख जांचकर्ता नियुक्त नहीं किया है। यह देरी अक्षम्य है। ‘

इस मामले में एएआईबी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

बीते 12 जून को लंदन जा रहा विमान अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें विमान में सवार 241 लोगों सहित 270 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में एक यात्री बच गया था।

भाषा हक योगेश मनीषा

मनीषा