वंदे भारत ट्रेन के उपकरणों की डिलीवरी में यूक्रेन के उत्पादक की ओर से हो रही देर
वंदे भारत ट्रेन के उपकरणों की डिलीवरी में यूक्रेन के उत्पादक की ओर से हो रही देर
नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि वंदे भारत ट्रेन के उपकरणों की डिलीवरी में यूक्रेन के उत्पादक की ओर से देर हुयी है।
मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि उपकरणों की समय से आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विकल्प तलाशे जा रहे हैं।
उन्होंने एक प्रेस वार्ता में कहा, “कुछ उपकरण यूक्रेन में बनते हैं। डिलीवरी के तय समय पर कुछ असर पड़ा है। हम विकल्पों की तलाश कर रहे हैं ताकि समय पर डिलीवरी हो सके।’
उनसे सवाल किया गया था कि क्या रूस-यूक्रेन युद्ध से उपकरणों की आपूर्ति में देरी हुई है। बागची ने कहा, ‘ इसका ब्योरा रेल मंत्रालय के पास है। लेकिन हम यह सुनिश्चित करने के लिए समन्वय कर रहे हैं कि हमें जल्द से जल्द उपकरणों की आपूर्ति हो सके।’’
भाषा यश अविनाश
अविनाश

Facebook



