बिना मास्क घूमना पड़ गया भारी, एक ही दिन में पुलिस ने काटा 1100 लोगों का चालान
बिना मास्क घूमना पड़ गया भारी! Delhi: 1,100 challans on Sunday for not wearing masks
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने रविवार को मास्क नहीं पहनने पर 1,100 लोगों का चालान किया। यह जानकारी आधिकारिक आंकडों में दी गई है।
Read More: पत्नी से दूर रहने के लिए शख्स ने थाने में लगा दी आग, लंबे समय के लिए जाना चाहता था जेल
दिल्ली पुलिस द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़ों के मुताबिक रविवार को कोविड-19 का उल्लंघन करने के आरोप में कुल 1,225 चालान काटे गए जिनमें से 76 चालान सामाजिक दूरी के नियम का उल्लंघन करने पर, आठ चालान सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर और 41 चालान सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने व पान-गुटका-तंबाकू खाने पर काटे गए।
Read More: 10वीं पास युवाओं के लिए यहां विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, 63000 रुपए तक मिलेगी सैलरी
आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में 19 अप्रैल से 29 अगस्त के बीच कुल 2,38,721 लोगों को मास्क नहीं पहनने पर अभियोजित किया गया है। इसी अवधि के दौरान पुलिस ने 28,734 लोगों को सामाजिक दूरी का नियम उल्लंघन करने पर, 1,463 लोगों को सार्वजिक सभा या समागम करने पर,1482 लोगों को थूकने पर और 1509 लोगों को सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने, पान-गुटका और तंबाकू खाने पर दंडित किया गया। आंकड़ों के मुताबिक 19 अप्रैल से 29 अगस्त के बीच कुल 2,71,909 चालान काटे गए है।

Facebook



