दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की
नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने शुक्रवार को संसद भवन स्थित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यालय में उनसे मुलाकात की।
बैठक के दौरान गुप्ता ने प्रधानमंत्री को विशेष रूप से तैयार की गई एक कॉफी टेबल बुक ‘दिल्ली लेजिस्लेटिव असेंबली प्रजेंट्स शताब्दी यात्रा, वीर विठ्ठलभाई पटेल’ भेंट की। यह केंद्रीय विधानसभा के पहले भारतीय निर्वाचित अध्यक्ष वीर विठ्ठलभाई पटेल को समर्पित है।
गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी दी कि दिल्ली विधानसभा को एक विशिष्ट धरोहर स्थल में परिवर्तित किया जा रहा है, जो इसकी समृद्ध लोकतांत्रिक विरासत को भावी पीढ़ियों के लिए संरक्षित करेगा।
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश

Facebook



