(तस्वीरों सहित)
नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर बृहस्पतिवार को दिल्ली में अटल कैंटीन का उद्घाटन किया गया और यहां मात्र पांच रुपये में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
इस पहल का उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी के श्रमिकों, गरीबों और अन्य जरूरतमंद लोगों को किफायती दरों में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना है। सरकार ने इस महत्वाकांक्षी योजना के संचालन और प्रबंधन के लिए 104.24 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
यहां एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रत्येक अटल कैंटीन हर दिन लगभग 1,000 लोगों को भोजन उपलब्ध कराएगी, जिससे पूरे दिल्ली में प्रतिदिन एक लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे।
विद्युत एवं आवास और शहरी मामलों के केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ लाजपत नगर के नेहरू नगर में ‘अपना बाजार’ के पास स्थित अटल कैंटीन का उद्घाटन किया।
गुप्ता ने मंत्रियों और अन्य लोगों के साथ अटल कैंटीन में भोजन किया तथा अधिकारियों को भोजन की गुणवत्ता तथा स्वच्छता के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर मनोहर लाल ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर दिल्ली भर में शुरू की गई अटल कैंटीन सेवा, सुशासन और मानवीय संवेदनशीलता के आदर्शों से प्रेरित एक ऐतिहासिक पहल का प्रतिनिधित्व करती हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सेवा, सुशासन और गरीबों के कल्याण पर केंद्रित दृष्टिकोण के अनुरूप, यह पहल सुनिश्चित करेगी कि दिल्ली में कोई भी भूखा न रहे।
गुप्ता ने इस योजना को गरीब और मेहनती नागरिकों के लिए सम्मान तथा आत्मनिर्भरता का जीवन सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
उन्होंने बताया कि दिल्ली भर में 100 अटल कैंटीन स्थापित की जा रही हैं। इनमें से 45 कैंटीन का बृहस्पतिवार को वर्चुअल उद्घाटन किया गया, जबकि शेष 55 अगले 15 से 20 दिनों के भीतर शुरू हो जाएंगी।
प्रत्येक लाभार्थी को मात्र पांच रुपये प्रति प्लेट की मामूली कीमत पर ताजा पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि दिल्ली सरकार प्रति भोजन 25 रुपये वहन कर रही है।
इस योजना के तहत दिल्ली भर में 100 अटल कैंटीन स्थापित की जा रही हैं। प्रत्येक कैंटीन में दिन में दो बार भोजन परोसा जाएगा।
दोपहर के भोजन का समय पूर्वाह्न 11 बजकर 30 मिनट से दोपहर दो बजे तक और रात्रि भोजन का समय शाम छह बजकर 30 मिनट से रात नौ बजे तक निर्धारित किया गया है।
भाषा यासिर माधव
माधव