दिल्ली: सम्मोहित कर धोखाधड़ी किए जाने के दो अलग-अलग मामलों में पांच लोगों को पकड़ा

दिल्ली: सम्मोहित कर धोखाधड़ी किए जाने के दो अलग-अलग मामलों में पांच लोगों को पकड़ा

दिल्ली: सम्मोहित कर धोखाधड़ी किए जाने के दो अलग-अलग मामलों में पांच लोगों को पकड़ा
Modified Date: May 22, 2025 / 04:12 pm IST
Published Date: May 22, 2025 4:12 pm IST

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) बाहरी दिल्ली के रनहोला इलाके में दो अलग-अलग मामलों में लोगों को सम्मोहित करके उनसे कीमती सामान ठगने के आरोप में पुलिस ने एक नाबालिग समेत पांच लोगों को पकड़ लिया है। बृहस्पतिवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि 15 मई को दर्ज किए गए पहले मामले के अनुसार, एक महिला ने आरोप लगाया कि दो पुरुष और एक महिला ने उसे सम्मोहित कर लिया और उसकी सोने की बालियां ले लीं, जिनके बदले में उसे एक बंडल दिया जो नकदी की तरह लग रहा था, लेकिन वो बंडल सिर्फ रद्दी कागज थे।

बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सचिन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने सुल्तानपुरी के डी-ब्लॉक में छापामारी कर एक व्यक्ति और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपराध कबूल कर लिया और अपने तीसरे साथी का नाम भी बताया जो अभी फरार है।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि 16 मई को दर्ज किए गए दूसरे मामले में भी एक अन्य महिला ने इसी तरह की शिकायत की थी।

पुलिस ने बताया कि चंद्र विहार के समीप ऐसे ही कुछ संदिग्ध लोगों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें एक पुरुष और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक नाबालिग को हिरासत में ले लिया।

डीसीपी ने बताया कि दोनों घटनाओं में समानता को देखते हुए एक पुलिस टीम ने दोनों मामलों की जांच की।

भाषा यासिर वैभव

वैभव

वैभव


लेखक के बारे में