दिल्ली: चोरी का शक होने के बाद व्यक्ति की हत्या के आरोप में फैक्टरी मालिक समेत पांच लोग गिरफ्तार
दिल्ली: चोरी का शक होने के बाद व्यक्ति की हत्या के आरोप में फैक्टरी मालिक समेत पांच लोग गिरफ्तार
नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) बाहरी-उत्तरी दिल्ली के बवाना में एक औद्योगिक इकाई में चोरी का शक होने के बाद 28-वर्षीय एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में फैक्टरी के एक मालिक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, 14 नवंबर को एक व्यक्ति के संबंध में सूचना मिली, जिस पर एक दिन पहले बवाना स्थित एक इकाई में उसके मालिक अमित तिवारी और चार मजदूरों द्वारा हमला किया गया था।
पुलिस के अनुसार, मौके पर पहुंची टीम को परिसर के बेसमेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, जिस पर चोट के कई निशान थे।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। उन्होंने बताया कि लगातार पूछताछ के बाद उसकी पहचान मेट्रो विहार फेज-2 निवासी मोहित (28) के रूप में हुई।
जांच के दौरान पुलिस ने जानलेवा हमले में कथित रूप से शामिल पांचों लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान फैक्टरी मालिक अमित तिवारी (42), मजदूर विपिन कुमार (24), हरिओम पालीवाल (19), अशोक झा (38) और सोनू (28) के रूप में हुई है। ये सभी फैक्टरी परिसर या आसपास के इलाकों के निवासी हैं।
अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
भाषा
यासिर सुरेश
सुरेश

Facebook



