दिल्ली: जहरीले धुएं के कारण एक परिवार के चार सदस्यों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

दिल्ली: जहरीले धुएं के कारण एक परिवार के चार सदस्यों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

दिल्ली: जहरीले धुएं के कारण एक परिवार के चार सदस्यों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
Modified Date: May 12, 2025 / 01:41 pm IST
Published Date: May 12, 2025 1:41 pm IST

नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) उत्तरी दिल्ली के संगम पार्क इलाके में एक विनिर्माण इकाई में कथित तौर पर जहरीले धुएं के कारण सोमवार को एक परिवार के चार सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार संगम पार्क इलाके में ‘डीएसआईडीसी शेड’ नंबर 63 में बाइक हॉर्न की विनिर्माण इकाई के मालिक हरदीप सिंह सुबह अपनी पत्नी हरप्रीत कौर (38), बेटे जगदीश सिंह (16) और बेटी हरगुल कौर (15) के साथ शेड में पहुंचे थे।

बाद में, पुलिस नियंत्रण कक्ष को घटना के संबंध में सूचना मिली जिसके बाद वह वहां पहुंची तो चारों की हालत खराब थी।

 ⁠

उसने बताया कि हरदीप सिंह, जगदीश सिंह और हरगुल कौर को हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि हरप्रीत कौर को दीप चंद बंधु अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस को घटना के बारे में तब पता चला जब पीड़ितों में से एक बच्चे ने अपने रिश्तेदारों को इसकी जानकारी दी, जिन्होंने पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को सूचित किया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि चारों को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि शेड को सील कर दिया गया है और मामला दर्ज किया जा रहा है।

भाषा खारी नरेश

नरेश


लेखक के बारे में