दिल्ली की एक छात्रा के साथ उसके इंस्टाग्राम दोस्त ने दुष्कर्म किया: पुलिस

दिल्ली की एक छात्रा के साथ उसके इंस्टाग्राम दोस्त ने दुष्कर्म किया: पुलिस

दिल्ली की एक छात्रा के साथ उसके इंस्टाग्राम दोस्त ने दुष्कर्म किया: पुलिस
Modified Date: February 23, 2023 / 09:20 pm IST
Published Date: February 23, 2023 9:20 pm IST

गुरुग्राम, 23 फरवरी (भाषा) दिल्ली की एक छात्रा (19) से उसके इंस्टाग्राम दोस्त ने कथित तौर पर एक साल में कई बार दुष्कर्म किया और उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता आरोपी से पहली बार उस समय मिली थी जब वह नाबालिग थी। बाद में आरोपी ने जब उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू किया, तब उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस ने पीड़िता के हवाले से बताया कि वह जुलाई 2020 में इंस्टाग्राम के माध्यम से गुरुग्राम निवासी अभिषेक से मिली थी। वह उनसे पहली बार गुरुग्राम के एक पार्क में मिली थीं।

 ⁠

शिकायत में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने कहा, ‘सितंबर 2021 में हम फिर से एमजीएफ मॉल में मिले, वहां से वह मुझे डीएलएफ फेज-2 इलाके के एक गेस्ट हाउस में ले गया, जहां उसने मेरे साथ दुष्कर्म किया।’

पीड़िता के हवाले से पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मानेसर के एक होटल में कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया।

पीड़िता की शिकायत के बाद, आरोपी अभिषेक के खिलाफ डीएलएफ फेज 2 पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 6 के पॉक्सो कानून (पीड़िता 2020 में नाबालिग थी) और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

अधिकारी ने बताया, ‘हम आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे हैं। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’

भाषा साजन माधव

माधव


लेखक के बारे में