दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की |

दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

:   Modified Date:  June 19, 2024 / 11:32 PM IST, Published Date : June 19, 2024/11:32 pm IST

नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को केंद्रीय गृह सचिव को पत्र लिखकर दावा किया कि स्वास्थ्य सचिव एस बी दीपक कुमार भीषण गर्मी के बीच, उनकी अनुमति के बिना ‘लंबी छुट्टी’ पर चले गए हैं और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने कहा कि कुमार दो दिन की छुट्टी (13-14 जून) पर थे और उसके बाद करियर के बीच में 18 जून से 13 जुलाई तक मसूरी में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने गए हैं।

उन्होंने दावा किया कि इस संबंध में दिल्ली स्वास्थ्य सचिव कार्यालय से 12 जून को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय को एक आधिकारिक पत्र भेजा गया था।

भारद्वाज ने अपने पत्र में कहा, ‘दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है और तापमान सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है। भीषण गर्मी से पीड़ित लोगों के उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।’

मंत्री ने कहा कि उन्हें यह जानकर आश्चर्य हुआ कि स्वास्थ्य सचिव कुमार उनकी अनुमति के बिना 13 जुलाई तक ‘लंबी छुट्टी’ पर चले गए हैं।

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)