Delhi Water Crisis: दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी का ‘पानी सत्याग्रह’ तीसरे दिन भी जारी, कहा – जब तक हक नहीं मिलेगा तक दूंगी धरना

Delhi Water Crisis: राज्य के लिए पानी की मांग कर रही दिल्ली की मंत्री आतिशी का अनशन रविवार को तीसरे दिन भी जारी है।

  •  
  • Publish Date - June 23, 2024 / 01:00 PM IST,
    Updated On - June 23, 2024 / 01:00 PM IST

नई दिल्ली : Delhi Water Crisis: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले एक सप्ताह से पेयजल का संकट लगातार बढ़ रहा है। राष्ट्रीय राजधानी में पेयजल के उत्पादन में सामान्य दिनों के मुकाबले 100 एमजीडी से भी अधिक की गिरावट आई है। इस बीच राज्य के लिए पानी की मांग कर रही दिल्ली की मंत्री आतिशी का अनशन रविवार को तीसरे दिन भी जारी है।

यह भी पढ़ें : T20 Cricket World Cup 2024: अफगानिस्तान ने किया हिसाब बराबर, अब टीम इंडिया की बारी.. विश्वकप में कंगारुओं के लिए ‘करो या मरो’ के हालात?..

जारी रहेगा ‘पानी सत्याग्रह’ : आतिशी

Delhi Water Crisis:  आतिशी ने आज कहा कि हरियाणा के हथिनी कुंड में पानी भरा हुआ है लेकिन वहां की सरकार ने दिल्ली के लिए पानी छोड़ने वाले गेट बंद कर दिए हैं। दिल्ली के हक के पानी पर हरियाणा सरकार ने ताला लगाया है। आतिशी का कहना है कि जब तक दिल्ली की जनता को उनके हक का पानी नहीं मिल जाता तब तक उनका ‘पानी सत्याग्रह’ जारी रहेगा।

दूसरी ओर, दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, दिल्ली के पेयजल उत्पादन में अब 117 एमजीडी पानी की कमी आ गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि आतिशी के अनशन पर बैठने के बाद हरियाणा ने और अधिक पानी रोकना शुरू कर दिया है। इससे प्रतिदिन करीब 17 एमजीडी पानी की अतिरिक्त कमी हुई है।

यह भी पढ़ें : रायपुर में पति ने की पत्नी से ऐसी हैवानियत, वीडियो देख दहल उठेगा आपका दिल 

सौरभ भारद्वाज ने कहि ये बात

Delhi Water Crisis:  सौरभ भारद्वाज का कहना है कि एक एमजीडी पानी से करीब 28,500 लोगों की पानी की जरूरत पूरी होती है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में पहले 100 एमजीडी पानी की कमी थी। अब 117 एमजीडी पानी की कमी हो गई है। अतिरिक्त 17 एमजीडी पानी दिल्ली के करीब 4.85 लाख लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से लगातार दिल्ली को कम पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। पहले दिल्ली में प्रतिदिन 1000 एमजीडी के आप-पास पानी का उत्पादन हो रहा था। यह 21 जून को घटकर 896 एमजीडी रह गया है।

यह भी पढ़ें : Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव ने सपना चौहान को बताया सुहागरात में क्‍या-क्‍या हुआ, जमकर वायरल हो रहा वीडियो 

उपराज्यपाल से मुलाकात करेंगे मंत्री

Delhi Water Crisis:  दिल्ली सरकार ने आरोप लगाया कि हरियाणा की ओर से आने वाले पानी में लगातार कमी की जा रही है। उन्होंने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार पर भी हमला करते हुए कहा कि ‘वन इंडिया वन टीम’ की बात करने वाले आज अपने ही देश की राजधानी के लोगों को प्यासा रख रहे हैं। जल संकट के मुद्दे पर दिल्ली सरकार के मंत्री आज उपराज्यपाल से भी मुलाकात करेंगे। सौरभ भारद्वाज ने कहा, इससे पहले मैं और आतिशी उप राज्यपाल से पानी के मुद्दे पर मुलाकात कर चुके हैं।इस मुलाकात को उपराज्यपाल ने बकायदा तीन कैमरों में रिकॉर्ड करवाया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp