एमसीडी उपचुनाव से पहले विज्ञापन प्रकाशित करने पर दिल्ली सरकार के अधिकारी का तबादला
एमसीडी उपचुनाव से पहले विज्ञापन प्रकाशित करने पर दिल्ली सरकार के अधिकारी का तबादला
नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) एक विज्ञापन को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नोटिस जारी किए जाने के बाद दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी का रविवार को व्यापार एवं कर विभाग में तबादला कर दिया गया।
एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।
शहर में सर्कल रेट में 20 प्रतिशत की कटौती करने संबंधी एक विज्ञापन पर सूचना एवं प्रचार निदेशालय के निदेशक मनोज द्विवेदी और दो अन्य अधिकारियों से निर्वाचन आयोग ने जवाब तलब किया था।
आयोग ने नोटिस में कहा था कि शहर में एमसीडी उपचुनाव से पहले प्रकाशित किए गए उक्त विज्ञापन से आचार संहिता का उल्लंघन हुआ।
रविवार को जारी एक आदेश में कहा गया है कि नवलेंद्र कुमार सिंह को सूचना एवं प्रचार निदेशालय के निदेशक का प्रभार सौंपा गया है।
भाषा यश अविनाश
अविनाश
अविनाश

Facebook



