दिल्ली सरकार ने शिक्षकों से आवारा कुत्तों की गणना कराने के दुष्प्रचार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
दिल्ली सरकार ने शिक्षकों से आवारा कुत्तों की गणना कराने के दुष्प्रचार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा)दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने आवारा कुत्तों से संबंधित मामलों के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति संबंधी एक परिपत्र को लेकर सोशल मीडिया मंचों पर फैलाई जा रही कथित भ्रामक सूचनाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का अनुरोध करते हुए पुलिस में औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज कराई है।
दिल्ली की शिक्षा निदेशक वेदिता रेड्डी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह गलत सूचना फैलाई जा रही है कि निदेशालय ने शिक्षकों को अपने संस्थानों के आसपास आवारा कुत्तों की गिनती करने के निर्देश जारी किए हैं।
शिक्षा निदेशालय ने एक बयान जारी कर इसका खंडन करते हुए कहा, ‘‘यह पूरी तरह से झूठा और मनगढ़ंत है। ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया गया था।’’
रेड्डी ने कहा, ‘‘शिक्षक केवल शैक्षणिक गतिविधियों में शामिल हैं। यह झूठी जानकारी शरारतपूर्ण है।’’
उन्होंने कहा कि ‘गलत सूचना’ ने भ्रम पैदा किया है और माता-पिता और शिक्षकों को गुमराह किया है। शिक्षा निदेशक ने दावा किया कि कुछ लोग शिक्षकों का भेष धारण कर रहे हैं और कुत्तों की गिनती कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर वीडियो बना रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने डिजिटल साक्ष्य, पोस्ट और टाइमलाइन संकलित किए हैं। दिल्ली पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई गई है।’’
सिविल लाइंस पुलिस थाना में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि ‘‘अज्ञात/शरारती व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया मंच पर झूठी, भ्रामक और दुर्भावनापूर्ण जानकारी फैलाई जा रही है, जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि शिक्षकों को आवारा कुत्तों की गिनती करने का निर्देश दिया गया है’’।
सरकार ने गलत सूचना फैलाने वाले सोशल मीडिया मंचों की एक सूची भी साझा की है।
शिकायत में, शिक्षा निदेशालय ने अनुरोध किया है कि प्राथमिकी दर्ज की जाए और ‘‘भ्रामक सामग्री तैयार करने वालों और इन्हें प्रसारित करने वालों की पहचान करने’’ के लिए गहन जांच की जाए।
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश

Facebook



